संगठन के बैनर तले कंप्यूटर अनुदेशकों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित। इनकी मांगों को लेकर संगठन करेगा सरकार से वार्ता।

जयपुर, १५ सितम्बर। आज राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) एवं कंप्युटर अनुदेशक संघ के तत्वावधान में पहले कंप्युटर अनुदेशक सम्मेलन में कम्प्यूटर अनुदेशकों के वेतन विसंगति एवं पदनाम का मुद्दा बड़ी प्रमुखता से छाया रहा।

जयपुर मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में आज शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले कंप्युटर अनुदेशको का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे राजस्थान के लगभग 2200 अनुदेशकों ने भाग लिया | सम्मेलन की अध्यक्षयता शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्द पुष्करना ने की। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल मीणा जी, राजस्थान शिक्षक संघ के महामंत्री श्री महेंद्र जी लखारा, शाहपुरा के बीजेपी प्रत्याशी रहे उपेन यादव एवं अधिवक्ता डॉ टी एन शर्मा रहे |
श्री मोतीलाल मीणा ने अपने सम्बोधन में राज्य एवं केंद्र सरकार की सरकार के तारीफ की एवं विश्वास दिलाया की राज्य सरकार जल्द ही कंप्युटर अनुदेशकों के पदनाम में उचित संशोधन कर कंप्युटर शिक्षक करेगी |

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महामंत्री श्री महेंद्र कुमार जी ने संगठन का परिचय देते हुए संघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला और अनुदेशकों की हर स्तर पर सहायता करने का आश्वासन किया | उन्होंने कहा कि हमने ब्लॉक, जिले, प्रदेश सभी स्तर पर संघटन मे कम्प्यूटर अनुदेशक का एक पद निर्धारित किया है जिससे उनकी मांगो का शीघ्र समाधान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह संगठन राष्ट्र प्रथम को सर्वो परि रखते हुए राष्ट्र के हित मे करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम के विचार को रख कर आगे बढ़ता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शाहपुरा से बीजेपी प्रत्याशी रहे उपेन यादव ने अनुदेशक भर्ती के लिए किये गए आंदोलनों पर विशेष रुप से चर्चा की |
डॉ टी एन शर्मा ने अनुदेशकों के पदनाम से पहले ग्रैड पे को सही किये जाने की मांग की एवं वेतन विसंगति को तुरंत दूर दिए जाने कि मांग की | डॉ टी एन शर्मा ने सभी अनुदेशकों से लगातार अध्यायनरत रहने एव तकनीकी रूप से अपडेट रहने के लिए प्रोत्साहित किया |

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्द पुष्करना ने बताया कि अब कम्प्यूटर अनुदेशक प्रदेश के सबसे बड़े संगठन राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का ही भाग है। इसकी प्रत्येक मांग कम्प्यूटर विषय की अनिवार्यता, कैडर, पद नाम, पदोन्नती ,आदि सभी मांगो पर शीघ्र मुख्य मंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी से मिलकर पूरा कराने मे कोई कसर नहीं रखेगे।

कंप्युटर अनुदेशक संघ की और से श्री कैलाश सैनी, अवदेश शर्मा, विकास पाराशर, श्रवण पटेल, तरु छाया आदि ने संबोधित किया।
कार्यकारिणी के आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक शर्मा, विमल स्वामी, तेज शर्मा, राघव पाठक, लक्ष्मण गहलोत,विकास परिहार, कर्मवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह,रवि शर्मा, अजय पाल लांबा,सुयश दासानी के साथ हजारों कम्प्यूटर अनुदेशक उपस्थित रहे।