अधिवेशन को अतिविशिष्टजन करेंगे शोभित – प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय राजस्थान का प्रदेश महासमिति अधिवेशन 2024 दिनांक 22 -23 जून 2024 को बिजौली (बाड़ी )धौलपुर में होना प्रस्तावित है ।अधिवेशन की पूर्व तैयारी हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी धौलपुर व उपशाखा कार्यकारिणी समस्त ब्लॉक के साथ पूर्व में गठित समितियों मे मनोनीत संयोजक , सह संयोजक व सदस्यों की संयुक्त बैठक का आयोजन बिजौली में प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय रमेश चंद्र पुष्करणा की अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक अंतर्गत प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ,प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संपत सिंह, प्रदेश सभाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा अरुणा शर्मा ,प्रदेश सह संगठन मंत्री जयराम जाट, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ,प्रदेश उपाध्यक्ष भरतपुर संभाग दीनदयाल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवेशन संयोजक देवेश शर्मा आदि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति प्राप्त हुई ।
बैठक का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्रपट पर पुष्प एवं दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया ।
कार्यकर्ता एवं समितियो के संयोजक व सहसंयोजकों को निर्देशित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी ने बताया कि धौलपुर में आयोजित होने वाला अधिवेशन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। अधिवेशन को शोभायमान करने के लिए विशिष्ट अतिथियों का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है। गणमान्य अतिथियो में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के साथ माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन जी दिलावर ,माननीय क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निंबाराम जी ,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र जी कपूर व अन्य महानुभाव कार्यक्रम को शोभित करेंगे ।
प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया कि संगठन में कार्यकर्ता अहम होता है प्रत्येक कार्यसमिति की भूमिका अहम होने वाली है ।
प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने गठित कार्य समितियो के कार्य विभाजन व दायित्वों की समीक्षा की । सुरक्षा, मंच पंडाल ,भोजन आदि विषयों पर सुझाव प्रस्तुत कर समर्पण भाव से कार्य करने को प्रेरित किया।
इसी श्रृंखला में प्रदेश महामंत्री महेंद्र जी लखारा ने समितिबार कार्यों के विषय में बताया कि हमें समयबद्ध व योजनाबद्ध कार्य करना होगा तथा परस्पर समन्वय से योजना के क्रियान्वयन को मूर्त रूप दे सकेंगे।
इसी श्रृंखला में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संपत सिंह ,सभाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणा शर्मा ,संयोजक देवेश शर्मा ने बैठक को संबोधित कर अपने विचार रखें । अधिवेशन की सफलता हेतु भरतपुर संभाग के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है जिनमें आज की बैठक में अलका सिंह संभाग संयुक्त मंत्री महिला भरतपुर, ओमप्रकाश खूटेला संभाग संयुक्त मंत्री पुरुष भरतपुर, रामनरेश सिंह राठौड़ संभाग संगठन मंत्री भरतपुर उपस्थित रहे ।
जिला अध्यक्ष धौलपुर मोहन सिंह सिकरवार ,मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष झब्बू लाल ,जिला मीडिया प्रभारी नवनीत प्रिये त्रिपाठी ने भी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सहयोग की अपील की ।
अंत में प्रदेशध्यक्ष पुष्करणा ने सभी समितियों के संयोजक व सहसंयोजकों से आवंटित कार्य को योजना बंद तरीके से पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम मे सहभागिता हेतु गोविंद शर्मा विभाग संगठन मंत्री ,प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा ,मनोज त्रिपाठी, प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ,एपीसी समसा बबीता पाराशर , लटूरचंद त्यागी, रमाकांत शर्मा ,लोकेन्द्र श्रोतीय,, रघुवीर,मदन शर्मा ,अशोक शर्मा ,जयप्रकाश कटरा ,राजेश शर्मा, रतिराम शर्मा ,आरपी धर्म सिंह मीणा, प्रधानाचार्य बहादुर मीणा ,ब्लॉक अध्यक्ष सरमथुरा महावीर पैलावत, राहुल शर्मा ,मधुसूदन शर्मा, नीरज शर्मा, मदन जी परमार, राम प्रकाश राघव ,प्रताप शर्मा ,श्याम सुंदर शर्मा, के साथ-साथ सभी 15 समितियो के संयोजक व सहसंयोजको , कार्यकर्ताओं ने सहभागिता प्रदान की।