बजट में शिक्षकों की मांगों को शामिल कर मुख्यमंत्री ने शिक्षा को राज्य की प्राथमिकता में  किया शामिल:पुष्करणा

शिक्षक बोले राज्य सरकार द्वारा सर्व स्पर्शी,समावेशी विकास और शैक्षिक चिंतन में सहायक होगा बजट
जयपुर.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राज्य सरकार द्वारा जारी बजट को राष्ट्रहित, समाज हित और शिक्षक हित में उपयोगी बता कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जुलाई माह में प्रस्तुत बजट में संगठन की कई मांगों को महत्व देते हुए बजट घोषणा में शामिल किया। इससे पूरे प्रदेश के शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम ने इसके लिए  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं वितमंत्री दिया कुमारी शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का राज्य के बजट में शिक्षकों की कई वर्षों से लंबित मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोककल्याणकारी शासन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि बजट में मुख्य रूप से कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट के आधार पर वेतन सुधार/वेतन विसंगति सम्बन्धी शेष सभी सिफारिशों को 1 सितम्बर, 2024 से लागू करने की घोषणा करने,राजस्थान कॉन्ट्रैकचुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के अन्तर्गत सृजित पदों के नियमित पदों में परिवर्तित किये जाने पर उन पदों पर नियुक्ति हेतु 5 वर्ष के अनुभव की निर्धारित पात्रता अवधि में वर्ष 2024-25 में 2 वर्ष की छूट प्रदान करने,प्रदेश में अधिक आयु वाले पेंशनर्स को सम्बल देने की दृष्टि से पेंशनर्स को और राहत देते हुए 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिये जाने,राज्य कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने, आरजीएचएस में सरकारी कर्मचारियों को माता-पिता या सास-ससुर में से एक के इलाज का विकल्प चुनने का अवसर देने,आरजीएचएस के तहत सेवारत कर्मचारियों और पेंशनर्स को देय आउटडोर चिकित्सा सुविधा की राशि अब 30 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार करने की घोषणा हुई।इससे लाखों सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों को फायदा होगा।साथ ही केन्द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 के अनुरूप ही 1 अप्रैल, 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए हुए मृत्यु होने पर 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन दिए जाने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है।यह बजट शिक्षा जगत को महत्व देते हुए राज्य सरकार के शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण को स्पष्ट करने वाला है।पहले के समय में कभी राज्य के बजट में प्रमुखता से शिक्षकों के विषय नहीं आए।जन जन के लाडले और लोकनायक ,यशस्वी मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए विकसित राजस्थान बनाने की और सर्व समावेशी बजट पारित किए।इसके लिए प्रदेश के लाखों शिक्षकों की और से आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।बजट घोषणा को लेकर संगठन के प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी ने जनकल्याणकारी योजनाओं और शिक्षा जगत में बड़े बदलाव वाला निर्णय बताकर खुशी व्यक्त की।

भवदीय
महेंद्र कुमार लखारा
प्रदेश महामंत्री