राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने की उपमुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट,संगठन की गतिविधियों की दी जानकारी

प्रेस विज्ञप्ति – दिनांक : 13/09/2024

जयपुर ।शुक्रवार।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क अभियान के अंतर्गत दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री राजस्थान से शिष्टाचार भेंट की।प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम ने माननीय उपमुख्यमंत्री को संगठन का फोल्डर भेंट कर बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थापना पूजनीय जयदेव जी पाठक द्वारा 1954 में की गई।आज संगठन प्रदेश के 50 जिलों और सभी 395 उपशाखा स्तर तक पहुंच गया है।हमने सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों का संकल्प लिया है जिनमे स्वदेशी,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,नागरिक कर्तव्य,सामाजिक सद्भाव एवं पारिवारिक मूल्यों पर कार्य करते हुए सामाजिक परिवर्तन भारतीय संदर्भ में प्राप्त करेंगे।हमारा संगठन राष्ट्रहित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक ,शिक्षक हित में समाज का ध्येय लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है।हमारी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए सदस्य संख्या लगभग 230000 से अधिक है।साथ ही संगठन द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है जिसके अंर्तगत नियमित जिला शैक्षिक सम्मेलन,प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन,प्रदेश महासमिति अधिवेशन प्रमुख है।साथ ही कार्यकर्ता विकास के लिए प्रदेश,संभाग और जिला स्तर पर अभ्यास वर्ग का आयोजन,सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में गुरु वंदन कार्यक्रम,वृक्षारोपण,कर्तव्य बोध दिवस,सेमिनार – संगोष्ठीयां,नव संवत्सर,सामाजिक समरसता दिवस और रक्तदान कार्यक्रम किए जाते है।संगठन अपने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनात्मक गतिविधियां भी अपनाता है।इसके अंर्तगत उपशाखा,जिला और प्रदेश स्तरीय धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन,शिक्षक महापंचायत एवं वार्ताएं आयोजित करता है।संगठन द्वारा बालिका शिक्षा कार्य योजना,वैचारिक प्रबोधन कार्यशाला,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी आयोजित कर समाज जागृति के लिए कार्य करता है।इस अवसर पर प्रदेश महिला मंत्री एवं सचिव राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड डॉ अरूणा शर्मा,प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा उपस्थित रहे।

भवदीय
महेंद्र कुमार लखारा
प्रदेश महामंत्री