राज्य में ओपीएस नहीं होगी बंद, सभी प्रकार की आशंकाओं पर लगा विराम, एनपीएस से आहरित राशि पुनः जमा कराने में प्रदान की शिथिलता

प्रेस विज्ञप्ति : सादर प्रकाशनार्थ
दिनांक : 05/10/2024

जयपुर।राजस्थान सरकार की ओर से वित्त विभाग ने 04 अक्टूबर 2024 को आदेश जारी कर एनपीएस की आहरित राशि पुनः जमा कराने में शिथिलता प्रदान की।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने संगठन की ओर से प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इससे वर्तमान में सरकार के प्रति ओपीएस को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा था उसे दूर करते हुए सरकार ने एनपीएस राशि को बाद में समायोजित करने का निर्णय कर राज्य कर्मचारियों के प्रति समर्पित सकारात्मक भावना को प्रकट किया है।इससे प्रदेश के लाखों कार्मिकों में ओपीएस को बंद करने को लेकर उत्पन्न आशंका का अंत हुआ है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि शासन सचिव वित्त (बजट) दिवाशीष पृष्टि ने आदेश जारी कर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जो कार्मिक पूर्व में एनपीएस योजना में थे और जिन्होंने एनपीएस के तहत आंशिक राशि आहरित की थी, उस राशि को पुनः जमा कराने में सरकार की और से शिथिलता देते हुए उक्त आहरित राशि का समायोजन बाद में करने का आदेश राज्य सरकार की कर्मचारी हित में सकारात्मक सोच को दर्शाता है।सरकार के इस निर्णय का प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी ने स्वागत करते हुए ओपीएस को लेकर झूठा दुष्प्रचार करने वालों के लिए करारा जवाब और ओपीएस को लेकर चिंतित कार्मिकों को राहत देने वाला बताया।

भवदीय
महेंद्र कुमार लखारा
प्रदेश महामंत्री