अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल की निदेशक से हुई वार्ता, समायोजन प्रक्रिया होगी शिक्षक हित में।

प्रेस नोट:तिथि मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तदनुसार दिनांक 29.11.2024

जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से वार्ता की।
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि संगठन ने निदेशक महोदय को अधिशेष शिक्षकों के समायोजन निर्देशों से उत्पन्न भ्रांतियों से अवगत कराते हुए स्पष्टता की मांग की।इस पर निदेशक ने कहा कि सोशल मीडिया पर अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर कई तरह की बाते चल रही है और इसी कारण शिक्षकों में भ्रांतियां उत्पन्न हो रही है।

प्रदेश में मात्र 6000 से 7000 शिक्षक ही अधिशेष हो रहे हैं ।बहुत ज्यादा संख्या में अधिशेष नहीं है।किसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक से संबंधित विषयानुसार पद नहीं होने पर ही अधिशेष माना जाएगा,अन्य शिक्षक इससे प्रभावित नहीं होंगे।महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के कारण अधिशेष शिक्षकों पर पुनर्विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।किसी भी शिक्षक को अपनी ग्राम पंचायत या ब्लॉक से बाहर नहीं भेजा जाएगा।इसलिए शिक्षकों को इस प्रक्रिया से असहज महसूस नहीं करना चाहिए।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि निदेशक महोदय के साथ वार्ता सकारात्मक रही है।किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ने पर माननीय शिक्षा मंत्री जी से भी बात करेंगे।
प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए परीक्षा दे चुके कार्मिकों के लिए भी निदेशक महोदय से चर्चा हुई है।इस पर भी शीघ्र निर्णय होना है।इस अवसर प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा अभय सिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भवदीय
महेंद्र कुमार लखारा
प्रदेश महामंत्री