संगठन की मांग पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव,
प्रेस नोट : तिथि मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तदनुसार दिनांक 28.11.2024
संगठन ने शीतकालीन अवकाश अवधि में परीक्षा आयोजन का किया था विरोध।
जयपुर।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर को पत्र लिखकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी कर परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है।अब प्रदेश में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होगी।संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष शैक्षिक और सहशैक्षिक कार्यक्रम का वर्षभर का पंचांग जारी किया जाता है।लेकिन विभाग ने मनमाने तरीके से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित करने के निर्देश दिए थे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने बताया कि संगठन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग की।इस पर शिक्षक हित में संवेदनशील सरकार ने तुरंत ही सकारात्मक निर्णय लेते हुए परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है।संगठन सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता है।सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों शिक्षकों और छात्रों को राहत मिली है।सरकार के इस निर्णय का प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने स्वागत करते हुए प्रदेश के लाखों कार्मिकों को राहत देने वाला छात्र हितैषी निर्णय बताया।
भवदीय
महेंद्र कुमार लखारा
प्रदेश महामंत्री